गणेश वैद
हरिद्वार। पतंजलि आयुर्वेद और दिव्य फार्मेसी के 14 प्रोडक्ट के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार की लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने बड़ा कदम उठाते हुए बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद पर यह कार्यवाही की। मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है।

पतंजलि के जिन प्रोडक्ट के लाइसेंस रद्द हुए उनमें श्वासारि गोल्ड -दिव्य फार्मेसी, श्वासारि वटी – दिव्य फार्मेसी, ब्रोंकोम-दिव्य फार्मेसी,
श्वासारि प्रवाही-दिव्य फार्मेसी, श्वासारि अवलेह- दिव्य फार्मेसी, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा, पावर- दिव्य फार्मेसी, लिपिडोम- दिव्य फार्मेसी, बीपी ग्रिट- दिव्य फार्मेसी, मधुग्रिट- दिव्य फार्मेसी, मधुनाशिनी वटी- दिव्य फार्मेसी, लिवामृत एडवांस- दिव्य फार्मेसी
लिवोग्रिट- दिव्य फार्मेसी,पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप- पतंजलि आयुर्वेद व आईग्रिट गोल्ड- शामिल है।