*2माह बाद भी मुख्य आरोपी पकड़ से बाहर।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। रानीपुर स्थित श्रीबालाजी ज्वैलर्स पर दिनदहाड़े हुई लूट में शामिल मुख्य अभियुक्त दिल्ली निवासी सुभाष की पत्नी व उसके पनाहगार चाचा ताऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल तीन अभियुक्त जेल जा चुके है जबकि एक को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
बीती 1 सितंबर को रानीपुर स्थित श्रीबालाजी ज्वैलर्स पर दिनदहाड़े 5 हथियारबंद बदमाश लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। दिनदहाड़े शहर के अतिव्यस्त इलाके में हुई यह बड़ी घटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं थी। लिहाजा घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें दिन रात एक किए हुए थी।
बदमाशो की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस ने घटना में शामिल एक बदमाश सत्येंद्र पाल को मुठभेड़ में मार गिराया था जबकि तीन अन्य बदमाश गुरदीप सिंह, जयदीप सिंह व अमनदीप काम्वोज को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त दिल्ली के शाहदरा निवासी सुभाष लगातार पुलिस से बचता फिर रहा है।
इसी सुभाष की तलाश में दर दर भटक रही हरिद्वार पुलिस के हत्थे आखिरकार सुभाष की पत्नी,चाचा व ताऊ लगे,जिन्हे पुलिस गिरफ्तार कर हरिद्वार के आईं। अब शायद उम्मीद की जा सकती है कि मुख्य आरोपी सुभाष भी जल्द अपने बिल से बाहर आ सकता है। बहरहाल पुलिस ने आरोपी की पत्नी शिवानी निवासी रेलवे कॉलोनी संकुर बस्ती दिल्ली 30 वर्ष, प्रवीण पुत्र राजाराम 45 वर्ष व विक्रम पुत्र राजा राम निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली 56 वर्ष को आरोपी का साथ देने व उसे पनाह देने के आरोप में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।