बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। जानलेवा साबित होते जा रहे चाइनीज़ मांझे पर रोक के लिए हर बार की तरह जनपद पुलिस फील्ड में उतरी जरूर है,लेकिन क्या इस बार वाकई कोई सकारात्मक परिणाम आएंगे या फिर हर बार की तरह इस बार भी ये मुहिम टांय टांय फुस्स होकर रह जाएगी।
चाइनीज़ माँझा बेचने वालों की पुलिस ने काटी पतंग*
एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाया गया चेकिंग अभियान
जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में चाइनीज़ मांझे की बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने जनपद के सभी थाना स्तर से विशेष अभियान चलाकर चाइनीज़ माँझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कप्तान के निर्देश पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें दुकानों पर छापेमारी की कार्यवाही कर रही है। हालांकि इस तरह का प्रतिबंध हर वर्ष लगाया जाता है और पुलिस प्रशासन इसकी बिक्री रोकने के लिए छापेमारी की कार्यवाही भी करती है, लेकिन पूर्व में छुटपुट कार्यवाहियों को छोड़कर खुलेआम जमकर इसकी बिक्री देखी गई है।