बद्रीविशाल ब्यूरो
नगर निकाय चुनाव में मतदान को अभी 20 दिन शेष है, लेकिन इससे पूर्व ही भाजपा ने एक सीट पर विजय हासिल कर ली। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी के सामने कोई प्रतिद्वंदी मैदान में ही नहीं था, जिसके चलते उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया है।
मामला नई टिहरी की नगर पालिका के भागीरथीपुरम वार्ड नंबर 3 का है। यहां खेमराज रावत भाजपा के टिकट पर मैदान में थे। इस सीट पर खेमराज के अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं कराया। जिसके बाद उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया।
खेमराज की जीत पर जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल और अन्य कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री दिनेश धनै, पूर्व विधायक विजय सिंह पंवार, आनंदी नेगी, सुषमा उनियाल, पूर्व प्रमुख अनीता कंडियाल, गोविंद बिष्ट, प्रताप गुसांई, बलबीर नेगी आदि मौजूद रहे।
। के से भाजपा के
प्रत्याशी सभाषद बन गये। उनके अलावा किसी ने भी सभाषद पद पर गुरुवार को नई टिहरी भाजपा कार्यालय में