भाजपा जिलाध्यक्ष पर लगा भूमि कब्जाने का आरोप;बजरंग दल ने प्रदर्शन कर फूंका पुतला

Haridwar political

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा पर भूमि कब्जाने का आरोप लगाते हुए उनका पुतला दहन कर प्रदर्शन किया।

मिली जानकारी के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ता आज बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। बजरंग दल के जिला मंत्री जीवेन्द्र तोमर ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल के अपर रोड़ हरिद्वार स्थित प्रांतीय कार्यालय पर गलत तथ्यों कोे प्रस्तुत कर सम्पत्ति कब्जाने की मंशा से कोर्ट से स्टे लिया है।

आशुतोष शर्मा के पास बजरंग दल कार्यालय की सम्पत्ति से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं है, जो यह साबित कर सकें ही उक्त सम्पत्ति उनकी है। उन्होंने प्रदेश सरकार से नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा को तत्काल पदमुक्त करने की मांग की।

प्रदर्शन करने वालों में नवीन तेश्वर, कार्तिक, अक्षय शर्मा, दिवाकर, शिवम बिष्ट, अरूण, शिवम चौधरी, हिमांशु, कमल आदि सैंकड़ों बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *