*पूर्व सीएम निशंक के प्रयास से मिली कामयाबी।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा से टिकट ना मिलने से नाराज़ पार्षद के लिए ताल ठोक रहे प्रत्याशी ने पूर्व सीएम निशंक के हस्तक्षेप के बाद अपना नामांकन वापिस ले लिया। इस तरह डॉ निशंक के प्रयासों से भाजपा एक बार फिर से रूठों को मनाने में कामयाब हो गई।
दरअसल हरिद्वार नगर निगम में भाजपा की ओर से कई पार्षद टिकट ना मिलने से नाराज़ थे,हालांकि कई को मना लिया गया लेकिन इनमें वार्ड नंबर 60 हरिलोक कॉलोनी से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक रहे राजन मेहता ने पूर्व सीएम डॉ निशंक के कहने पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अपना नाम वापस ले लिया।
चूंकि आज नाम वापिसी का आखिरी दिन भी था ऐसे में इस सीट पर चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी बागी के रूप में खड़े राजन मेहता की उपस्थिति से असहज स्थिति में थे। वहीं नाम वापिसी के अंतिम दिन निशंक के प्रयास ने एक बार फिर से रूठे को मानाकर पार्टी प्रत्याशी को संजीवनी प्रदान की। जिसके बाद पार्टी प्रत्याशी ने पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का आभार प्रकट किया।