भाजपा नेत्री ने सभासद समेत 9 लोगों पर लगाया बदनाम करने का आरोप;मुकदमा दर्ज

Crime Haridwar

हरिद्वार। भाजपा की एक नेत्री ने सभासद सहित नौ लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपित्तजनक वीडियो पोस्ट कर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला के पति की बीते वर्ष दिसंबर माह में मौत हो गई थी। पति के जीवित रहते हुए अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन, मनीष जेठी, जय तोपवाल निवासीगण टिहरी विस्थापित उसके घर पर आते थे। रॉबिन टिहरी विस्थापित कॉलोनी से निर्दलीय सभासद भी है।

आरोप है कि ये सभी पीड़ित महिला पर शुरु से ही गलत नजर रखते थे। उसने पति को इन लोगों को घर लाने से मना कर दिया। तब से तीनों उससे रंजिश रखने लगे। आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद आरोपी पीडिता का पीछा करने लगे और उसे बदनाम करने की साजिश रचने लगे।

मौका पाकर आरोपियों ने पीडित भाजपा नेत्री का चरित्र हनन करने के लिए अरुण चौहान व अंकित चौधरी ने फेसबुक पर 30 मार्च को अभ्रद टिप्पणी के साथ कुछ पोस्ट (फोटो वीडियो) किए। आरोप है कि 19 अप्रैल को इनके साथी मोहित वर्मा, गौरव वर्मा व दो अज्ञात उसके घर की वीडियो व फोटो बनाने लगे।

आरोप है कि समाज में उसे अपमानित करने के लिए गंदे व गलत आरोप लगाते हैं। अमरदीप सिंह उर्फ रॉबिन, मनीष जेठी, जय तोपवाल ने मिलकर उससे अभद्रता की। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बतााय कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *