खंड शिक्षा अधिकारी भिक्क्म सिंह पर संघ ने लगाया शिक्षकों के शोषण का आरोप, डीईओ को सौंपा ज्ञापन

Crime dehradun Education Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष राजेश सैनी के नेतृत्व में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज को ज्ञापन देकर भगवानपुर के खंड शिक्षा अधिकारी भिक्कम सिंह पर सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला के प्रबंधतंत्र से मिलकर शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार व उनका मानसिक शोषण करने तथा अशासकीय शिक्षकों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला के प्रबंध संचालक व प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी के पद से मुक्त कर उनके मूल पद पर वापस भेजने की मांग की।
मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज को दिए ज्ञापन में संघ पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भगवानपुर खंड शिक्षा अधिकारी भिक्कम सिंह सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला के प्रबंधतंत्र से मिलकर शिक्षकों का शोषण कर रहे हैं। कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकुमार सैनी को निलंबित कर वरिष्ठ शिक्षक अजय भान राणा को प्रधानाचार्य का चार्ज ना देकर नियमों के विपरीत जाकर उन्होंने भगवानपुर स्थित बीडी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय गर्ग को सीएमडी इंटर कॉलेज चुड़ियाला का चार्ज दे दिया। इसके अलावा बृहस्पतिवार को भगवानपुर ब्लॉक में कोरोना कार्य हेतु लगाई गई ड्यूटी में भी अशासकीय शिक्षकों के साथ भेदभाव कर राजकीय शिक्षकों की बजाएं उनकी ड्यूटी लगाई गई। इससे पूर्व बोर्ड परीक्षा में भी उन्होंने अशासकीय शिक्षकों के साथ पूरा भेदभाव किया और रुड़की के प्रभारी होते हुए रुड़की की महिला शिक्षकों की ड्यूटी 15 किलोमीटर दूर लगा दी जबकि नियमों के विपरीत जाकर भगवानपुर ब्लॉक के कई राजकीय शिक्षकों की ड्यूटी रुड़की शहर में लगा दी थी। इसके अलावा अशासकीय शिक्षकों के साथ लगातार दुर्व्यवहार करते हैं तथा निलंबित करने की धमकी देकर गलत काम कराने का प्रयास करते हैं। अशासकीय शिक्षकों के प्रति उनके लगातार अपमानजनक रवैया से परेशान उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने उन्हें अविलंब सीएमडी इंटर कॉलेज के प्रबंध संचालक तथा भगवानपुर के प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी पद से हटाकर उनके मूल पद पर उनके विद्यालय में भेजने और उक्त दोनों पदों पर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति करने की मांग की। संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उक्त अधिकारी को अविलंब उक्त दोनों दायित्व से हटाकर उनके मूल पद पर नहीं भेजा गया, तो संघ जबरदस्त आंदोलन चलाएगा। ज्ञापन देने वालों में संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सैनी, जिला मंत्री जितेंद्र पुंडीर, प्रदेश संरक्षक भोपाल सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी व विजय प्रधान, प्रदेश प्रवक्ता अशोक आर्य, प्रदेश सलाहकार अविनाश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, दीप्ति चौहान, सुषमा बालियान, मेनपाल सिंह, सतीश चौधरी, वीरेंद्र सिंह, कुंवरपाल सिंह चौहान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *