हरिद्वार। स्पर्श गंगा टीम ने संवेदना पखवाड़े के अंतर्गत मां गंगे ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम संयोजक करन पंडित व रजनीश सहगल ने कहा कि स्पर्श गंगा अभियान के प्रणेता डा. रमेश पोखरियाल निशंक के जन्म दिवस को स्पर्श गंगा परिवार के सदस्य संवेदना पखवाड़े के रूप में मना रहे हैं। डा.निशंक का व्यक्तित्व, चिंतन, गंगा, हिमालय, पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होने के कारण जन जन के प्रति संवेदनशील होने का सामंजस्य है।
संवेदना पखवाड़े के अंतर्गत स्पर्श गंगा पूरे भारत मे सेवा के कार्य आयोजित कर रहा है। पौधा रोपण अभियान, रक्त दान शिविर आवश्यकतानुसार सहायता और सहयोग कार्यक्रम जैसे पाठ्य सामग्री वितरण, राशन वितरण, औषधि वितरण आदि कार्यक्रम संवेदना पखवाड़े में आयोजित किये जा रहे हैं। सयोजक करन पंडित ने कहाकि वर्तमान समय में चल रही महामारी को देखते हुए खून की कमी से किसी की भी जान न जाए यह प्रयास स्पर्श गंगा द्वारा लगातार किया जा रहा है। रक्त दान महादान है इससे लोगो ंकी जिंदगी बचाई जा सकती है। इस अवसर पर करीब दर्जन भर युवाओं ने रक्तदान किया।
