बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर के सराय क्षेत्र में रंजिश के चलते दो गुटों में हुए खूनी संघर्ष में लाठी, डंन्डे व सरिए के साथ साथ हुई फायरिंग की घटना में पुलिस ने कार्यवाही कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घटना में शामिल अभी कई अन्य फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को बीती शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर सराय क्षेत्र में फायरिंग की सूचना मिली। जिस पर प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पुलिस को देखते हुए झगड़ा कर रहे दोनों गुटों के लोग भागने लगे। मौके से पुलिस ने दो युवकों महेश पुत्र मनोज व रंजीत पुत्र रामलाल निवासी सीतापुर ज्वालापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इनके ग्रुप के वंश सैनी का दूसरे गुट के सावन भास्कर नामक व्यक्ति से झगड़ा हो गया था।
घटना वाले रोज शनिवार को दोनों और के आठ दस लड़कों ने इकट्ठा होकर एक दूसरे पर पहले लाठी डंन्डे और सरिया से मारपीट की और फिर एक दूसरे पर फायरिंग की। पकड़े गए युवकों के कब्जे से तमंचा और खोखा कारतूस बरामद किया गया। वहीं पुलिस बाकी बावलियों की तलाश में जुटी है। दोनों आरोपी युवकों का चालान कर दिया गया है।