उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का ऐलानः 4 मई से होंगी परीक्षाएं

big braking dehradun Education Haridwar Health Roorkee social uttarakhand

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और उत्तराखंड बोर्ड सचिव नीता तिवारी ने की। 4 से 22 मई तक प्रदेश भर में दो पालियों में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। जुलाई माह में परीक्षाफल घोषित किया जाएगा।
वहीं, 3 से 25 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षा कराई जाएगी। प्रदेश भर में 1347 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। हाई स्कूल में संस्थागत 1लाख 45 हजार 691, व्यक्तिगत 2 हजार 664, कुल 1 लाख 48 हजार 355 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि इंटरमीडिएट में संस्थागत 1 लाख 18 हजार 135, व्यक्तिगत 4 हजार 49 और कुल 1 लाख 22 हजार 184 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
3 से 25 अप्रैल तक इंटरमीडिएट की प्रैटिकल परीक्षा ली जाएगी एवं हाई स्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षा एवं आंतरिक मूल्यांकन परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा। हाई स्कूल की 21 प्रश्नपत्रों की लिखित परीक्षा सुबह 8 बजे से 11 बजे तक चलेगी। जबकि इंटरमीडिएट की 40 प्रश्नपत्रों की लिखित परीक्षा दूसरी पाली यानी दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक संचालित की जाएगी। 23 से 29 मई तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का उप संकलन केंद्र द्वारा मुख्य संकलन केंद्र पर जमा किया जाएगा। 13 मुख्य संकलन केंद्रों से 30 मूल्यांकन केंद्रों को लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों का प्रेषण किया जाना है। 1 से 15 जून तक लिखित उत्तर पुस्तिकाओं का 15 दिनों में मूल्यांकन किया जाएगा। 16 जून से 15 जुलाई तक हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा की तैयारी और परीक्षा फल की घोषणा की जाएगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बताया कि 4 मई से 22 मई तक हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं होंगी। जुलाई में परीक्षाफल की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *