रुड़की/संवाददाता
भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के प्रदेश अध्यक्ष एवं किसान नेता विकास सिंह सैनी ने ब्यान जारी करते हुए कहा कि भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टियों की मानसिकता बिगड़ गई है। हरिद्वार जिले की कही कोई जगह नहीं है। हरिद्वार जिले में इंसान और मवेशियों की जिंदगी के साथ भेदभाव किया जा रहा है। जिसे भाकियू (अंबावता) किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले के साथ भाजपा हो या कांग्रेस दोनों ने ही सौतेला व्यवहार किया है। आगामी चुनाव में किसान दोनों पार्टियों को सबक सिखाने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी, किसान व व्यापारी सबके साथ भारतीय किसान यूनियन (अ) कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और उनका उत्पीड़न किसी भी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा। चाहे इसके लिए विधानसभा का घेराव भी करना पड़े या अधिकारियों के दफ्तरों पर ताला लगाना पड़े, या धरना प्रदर्शन, रोड जाम या किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, ट्रैफिक विभाग, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, चकबंदी विभाग आदि हरिद्वार जिले की आम जनता की खून पसीने की कमाई को लूटने में लगी है। नए नए नियम व कानून बनाकर सरकार जनता को लूट रही है। खानपुर विधानसभा के ग्राम खटका में गौतम पुत्र बलजीत की नदी में पानी बढ़ने से भैंसा बुग्गी डूब गई थी, वही ग्राम कैलासिया में सचिन पुत्र पवन उम्र 19 वर्ष नदी में पानी बढ़ने से डूबकर मर गया था, कुछ दिन पहले राजेंद्र सैनी अवैध खनन के डंपर द्वारा कुचलकर मार दिया गया, ग्राम जौरासी में आस मोहम्मद की डंपर द्वारा कुचलकर मौत हो गयी, लेकिन आज तक भी सरकार द्वारा कोई राहत आपदा में किसी तरह की राहत राशि नहीं नही दी गयी, कोरोना महामारी के नाम पर सिर्फ लूट की जा रही है। यहां के जनप्रतिनिधि भी इन समस्याओं को दूर कराने में असमर्थ है।
