बेवफ़ा पत्नी व बेलगाम आशिक की कातिल करतूत;अवैध रिश्तों में रोढा बने पति को प्रेमी संग रास्ते से हटवाया;दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार

Crime Laksar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। जिले के पथरी थाना क्षेत्र में हवस की आग में डूबी पत्नी ने अवैध रिश्तों में रोढा बने पति को प्रेमी के हाथों मौत दे दी। गहन जांच के बाद मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी व उसके आशिक को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार को पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर माडी के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर पथरी पुलिस ने शव की शिनाख्त कराई। मृतक की पहचान सुखपाल निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्यवाही हेतु सरकारी अस्पताल हरिद्वार भेजा गया। अगले रोज मृतक के भाई पवन की शिकायत पर थाना पथरी में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।

कड़ी से कड़ी जोड़ने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी रितु एवं रितु के प्रेमी रितिक को हिरासत में लिया तथा हत्या में प्रयुक्त कार को भी बरामद कर लिया गया।

सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि मृतक की पत्नी के रितिक से विवाहोत्तर संबंध थे लेकिन मृतक इन संबंधों के बीच रोढा बन रहा था। जिससे छुटकारा पाने के लिए दोनों ने सुखपाल को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।

ऐसे की थी हत्या

प्लान के मुताबिक मृतक सुखपाल जो अमृतसर पंजाब में नौकरी कर रहा था, को गांव में रह रही पत्नी ने ये कहकर घर बुलाया कि उसका कोई रिश्तेदार आया हुआ है। पत्नी के कहने पर जब सुखपाल लक्सर बस अड्डे पर पहुंचा तो तय योजना के तहत पत्नी के कथित प्रेमी रितिक ने उसे रिसीव किया। दोनों बस अड्डे से गांव के लिए निकले तो सुखपाल को अपनी बातों में फंसाकर रितिक ने पहले उसे शराब पिलाई और फिर मुंह दबाकर सुखपाल की हत्या करने के बाद उसका शव माड़ी के पास फेंक दिया। सुखपाल को रास्ते से हटाने के बाद दोनों हत्यारों का मामला ठंडा होने पर शादी करने का प्लान था।

दोनों हत्यारोपियों रितु (मृतक की पत्नी) निवासी ग्राम शाहपुर शीतलाखेडा थाना पथरी व रितिक पुत्र सुदेश (कथित प्रेमी) निवासी ग्राम टांडा जीतपुर भिक्कमपुर, लक्सर हरिद्वार के खिलाफ धारा 103(1)/61(2) के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *