रुपयों की लालच में की गोपाल की हत्या;दोनों हत्यारोपी गिरफ्तार

Crime Haridwar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। थाना श्यामपुर क्षेत्र में सड़क किनारे मिले अधजले शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस ने हत्या की गुत्थी भी सुलझा दी। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान गोपाल पुत्र शंकरलाल (33 वर्ष) निवासी महमूद खान सराय जनपद सम्भल उ.प्र., हाल निवासी ग्राम कांगड़ी थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार के रुप में की गई। मृतक गोपाल की हत्या उसी के दोस्तों ने रुपयों की लालच में गला घोंटकर की थी। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने शव पर शराब डालकर उसे जला दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का आधार कार्ड, नगदी और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।

जानकारी के मुताबिक 3 नवम्बर को श्यामपुर पुलिस को उमेश्वर धाम के सामने कांगडी में एक अज्ञात व्यक्ति का अधजला शव सडक किनारे पडा होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक की पत्नी अनिता ने है शव की शिनाख्त की थी। मृतक के भाई नीरज कुमार की ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कराया गया था।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया। शुरूआती जांच में पुलिस को मृतक की पत्नी शक के घेरे में नजर आयी। दोनों के बीच शराब पीने के चलते अनबन रहती थी। लेकिन घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए पुलिस को कुछ फुटेज मिले जिसमें मृतक को दो अन्य लोगों के साथ मोटरसाईकिल पर शराब ठेके पर जाते देखा गया। जिसमे उन दोनों की मृतक से बहसबाजी व खींचातानी भी हुई थी।

उन दोनों लोगों की पहचान रविन्द्र व मोहित के रुप में हुई। जिस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत मेे लेकर पूछताछ की,तो सब सच सामने आ गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ने ही हत्या को अंजाम दिया।

हत्या के दिन गोपाल के पास लगभग 18 से 20 हजार की नगदी पड़ी हुई थी। जिस पर हत्यारोपियों ने नगदी के लालच में आकर पहले गोपाल के साथ बैठकर शराब पी और फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को जला दिया। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *