कांवड़ यात्रा:13 सुपर जोन, 31 जोन व 126 सेक्टर में बंटा मेला क्षेत्र;चप्पे चप्पे पर तैनात रहेगी भारी पुलिस फोर्स

Haridwar

*22 ड्रोन कैमरे रखेगें मेला क्षेत्र पर नजर।

हरिद्वार। आगामी 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ए.पी.अंशुमन ने हरिद्वार पहुंचकर पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया। बैठक में आईजी IG कृष्ण कुमार वीके, आइजी करण सिंह नगन्याल,एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल व जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल उपस्थित रहे। उपाघित अधिकारियों ने मेला डयूटी करने जा रहे सभी पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए एडीजी ए.पी. अंशुमन ने कांवड़ मेला को एक चैलेंज के रूप में स्वीकारते हुए इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की अफवाह को फैलने से रोकने व दुर्घटना होने पर बिना पल गंवाए व्यवस्थाओं को सुचारू करने के प्रयास करने के निर्देश दिए।  

बैठक को ब्रीफ करते हुए आईजी आई.जी करन सिंह नगन्याल ने पिछले कांवड़ मेले से जुड़े अपने गहरे अनुभव को साझा करते हुए उपस्थित पुलिस बल को आसपास की सभी घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने एवं ट्रैफिक प्लान को सुव्यवस्थित तरीके से लागू करने के निर्देश दिए। बैठक को आइजी कृष्ण कुमार वीके ने भी ब्रीफ करते हुए समस्त पुलिस बल को मेले में असमाजिक तत्वों के प्रति बेहद सचेत रहकर अफवाह फैलाने वालों से सख्ती दिखाने, डीजे में भड़काऊ गाने चलने व सोशल मीडिया में किसी छोटी घटना को बड़ा रूप देने जैसी घटनाओं पर बेहद सतर्क दृष्टि रखते हुए अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए सचेत किया गया। 

पुलिस प्रशासन की ओर से सात कांवड़ यात्रा के दौरान 14 अपर पुलिस अधीक्षक, 01 सहायक पुलिस अधिक्षक, 18 पुलिस उपाधीक्षक, 65 निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ व व०उ०नि०, 397 उ0नि0, 1438 हे0कां0 , 75 हे.का./कां. टी.पी.), 11 पीएसी/ आईआरबी/ फ्लड़ दल – कम्पनी 02 प्लाटून 01 सेक्शन (1प्लाटून व 01 सेक्शन फ्लड दल), केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल -08 कम्पनी, ए0टी0एस0- 02 टीम, घुड़सवार पुलिस –  04 टीम, बी0ड़ी0एस0 / डॉग स्क्वायड-04 टीम, जल पुलिस- 05 टीम , क्यूआरटी-02 टीम व फायर सर्विस की 21 टीम के साथ गढ़वाल व कुमांऊ रेंज की समस्त फोर्स हर समय मौजूद रहकर पल पल की नजर रखेगी।

22 ड्रोन कैमरे रखेगें मेला क्षेत्र पर नजर

पूरे कांवड़ यात्रा के दौरान 22 ड्रोन कैमरे आकाश में तैरते हुए समस्त मेला क्षेत्र पर अपनी नजर रखेंगे। इस दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी इसमें कैद कर कंट्रोल रूम को भेजी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *