लूट की घटनाओं में शामिल बंटी,बबली साथियों सहित गिरफ्तार;लूट के 07 मोबाइल फोन भी बरामद

Crime Haridwar

गणेश वैद

हरिद्वार। राह चलते लोगों से मोबाईल छीनकर भागने वाले बंटी,बबली को पुलिस ने उनके दो अन्य साथियों सहित धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से लूट गए 7 मोबाईल फोन भी पुलिस ने बरामद कर लिए।

विगत दिनों कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में एक के बाद एक मोबाईल लूट की घटनाएं हुई। जिनका संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने उक्त घटनाओं के खुलासे के निर्देश दिए। जिस पर एएसपी/सी ओ सदर जितेन्द्र मेहरा के नेतृत्व में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत की टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किए। घटनास्थलों के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर टीम ने मुखबिर तंत्र की मदद से घटना में लिप्त दो आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उनके दो अन्य साथियों का पता लगा। थोड़े प्रयास के बाद पुलिस ने उनको भी धर दबोचा। आरोपियों से लूट के 7 मोबाईल फोन बरामद किए गए।

पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम पते – रितेश पुत्र महिपाल निवासी शामली जिला शामली उ0प्र0 हाल निवासी कनखल, आरोपी महिला पत्नी रितेश,शगुन पुत्र रामगोपाल निवासी बैरागी बपरीवाला जगजीतपुर व राहुल कश्यप पुत्र स्व0 भूपेन्द्र कश्यप निवासी पंत दीप पार्किंग हरिद्वार बताए।

ऐसे देते थे लूट को अंजाम

झपटमारी की घटनाओं का मुख्य आरोपी रितेश ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस धंधे में अपनी पत्नी को भी शामिल किया था,साथ ही एक नाबालिक को भी शामिल कर लिया जिससे कोई इन पर शक ना कर सके। ये लोग स्कूटी से शाम के समय शिकार पर निकलते थे और जिनका मुख्य टारगेट अंधेरे सुनसान चौड़े रास्तों में चलने वाली महिलाएं खासकर भेल में लगने वाली पीठ से सब्जी या कोई भारी सामान खरीद कर वापस जाती महिलाओं को टारगेट करते थे।

अपने शिकार को पूरी तरीके से चेक करने के लिए ये तीनों लोग सड़कों पर आगे पीछे घूमते हुए कुछ राउंड लगा लिया करते थे,सही मौका मिलते ही अंधेरे का फायदा उठाकर ये मोबाइल छीनकर भाग जाते थे और आगे खड़े अपने साथियों शगुन और राहुल को मोबाइल दे देते थे।

पकड़े गए आरोपियों में शगुन व राहुल के खिलाफ थाना कनखल,रानीपुर व लक्सर में कई मुकदमें दर्ज है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *