बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। रविवार दोपहर एक कार टिहरी के बगड़धार के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार चालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने शव को खाई से निकाला।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर करीब एक बजे नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में बगड़धार के पास एक कार संख्या यू के 07 डी 9856 अंजनी सैन से देहरादून जा रही थी। इसी बीच कार अचानक से अनियंत्रित होकर हाइवे से करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई।
सूचना मिलते ही नरेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ ढालवाला की मदद से शव को खाई से निकला गया। मृतक की पहचान अरविंद डंगवाल पुत्र द्वारिका प्रसाद (45 वर्ष), निवासी अंजनी सेन, थाना हिंडोला खाल के रूप में हुई। अरविंद डंगवाल एलआईयू स्पेशल ब्रांच देहरादून में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत थे।