हादसा:शादी समारोह में जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार;कार के गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत,तीन घायल

acsident uttarakhand

शादी समारोह में शामिल होने जा रहे एक परिवार की कार गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी,जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को फिलहाल सीएचसी खिरसू में भर्ती किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आज रविवार पौड़ी जिले में खिर्सू के कठुली गांव के पास एक स्विफ्ट कार गहरी खाई में जा गिरी। कार में कठुली निवासी एक ही परिवार के 7 लोग सवार थे,जिनमें चार लोगों की मौत हो गयी,जबकि तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी खिर्सू भर्ती कराया गया है, जहा उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोग कठुली से परसुंडाखाल एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पौड़ी जिले में आज सुबह की यह दूसरी घटना है। इससे पूर्व सतपुली में भी एक टाटा सूमो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी,जिसमें 10 लोग घायल हो गए।

एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हो गई। जो तीन लोग  घायल हुए है उन्हें फिलहाल सीएचसी खिरसू में भर्ती किया गया है। हायर सेंटर भेजे जाने इस सम्बन्ध में जिला प्रशासन से मदद मांगी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *