बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली लक्सर क्षेत्र के बाडीटीप गांव में बीते शनिवार एक हिन्दू नाबालिक लडकी को गैर समुदाय का एक युवक भगा ले गया, जिसके बाद से क्षेत्र में हुई पत्थरबाजी से माहौल अशांत हुआ। हालांकि पुलिस ने पत्थरबाजों को चिन्हित कर उन पर मुकदमा दर्ज किया है। लेकिन घटना के दो दिन बाद भी किशोरी व आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया है।
लक्सर क्षेत्र के भिक्कमपुर स्थित ग्राम बाडीटीप निवासी युवती के परिजनों की ओर से कोतवाली में अपनी नाबालिक बेटी के अपहरण की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। मामला दो समुदायों के बीच का होने के चलते पुलिस भी फूंक फूंक कर कदम रख रही है। नाबालिक की बरामदगी व आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमें बनाई है। वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पीएसी लगी है। इसी बीच पुलिस ने माहौल खराब करने वाले पत्थरबाजों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही घटना को सांप्रदायिक रूप देने वालों को भी सख्त चेतावनी दी है।