बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। भाजपा के पूर्व विधायक की बेटी को आपत्तिजनक फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। मामले में विधायक की बेटी ने अभिनेत्री सहित दो लोगों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित टिहरी विस्थापित कालोनी में पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की बेटी दीपिका राठौर पत्नी सोमिल चौधरी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि होली के दिन उसके एक परिचित राघव ने उससे मोबाइल फोन पर संपर्क किया और होली की शुभकामनाएं देने के बाद युवक के अभद्रता कर दी। इस पर उसने कॉल काट दी। आरोप है कि कुछ समय बाद एक अनजान नंबर से उसे उसके आपत्तिजनक फोटो भेजे गए और तत्काल ही उन फोटो को डिलिट कर दिया गया। आरोप है कि जब उसने ट्रू कॉलर पर नंबर सर्च किया तब उस पर राघव का नाम लिखा आया। बताया गया कि 21 मार्च को उर्मिला निवासी गोविंदनगर सदर बाजार सहारनपुर यूपी के मोबाइल फोन नंबर से उसकी मां के मोबाइल फोन नंबर पर मैसेज करते हुए लिखा कि उसे फोटो राघव ने दिए हैं। आरोप है कि फोटो की एवज में उससे रकम मांगी गई।
बताया कि 22 मार्च को उसकी मां रविंद्र कौर के मोबाइल फोन पर उर्मिला ने आपत्तिजनक फोटो भेज दिए। आरोप है कि ब्लैकमेल करने की साजिश रचते हुए उसके परिवार की सामाजिक छवि खराब की जा रही है। अब फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है। राघव ने पूछने पर कबूला कि उसने ही फोटोग्राफ उर्मिला सनावर को दिए हैं।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि इस संबंध में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।