गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने विकासखंड खानपुर स्थित सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों एवं यूनिट के कर्मियो संग एक समीक्षा बैठक की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि समूह से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी व्यक्ति आपसी समन्वय तथा तालमेल से बेहतर कार्य करना तय करें। उन्होंने कहा कि सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट की सफलता समूह के प्रत्येक व्यक्ति पर निर्भर करती है, इसलिए सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करे।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने बताया कि आगामी नवरात्रि पर्व के लिए यूनिट को 150 कुंतल सिंघाड़ा आटा का ऑर्डर प्राप्त हो चुका है, जिसकी आपूर्ति आगामी सप्ताह में सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि 1.27 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित यह यूनिट क्षेत्र के किसानों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी, जो उनके उत्पादों का उचित मूल्य दिलाने के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर प्रदान करने में सहायक होगी और महिला सशक्तिकरण को भी प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस प्रसार योग्य मॉडल को अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित करने की योजना बनाई जाए, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण परिवारों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने यूनिट की स्थिति, मशीनों की कार्यक्षमता, स्टॉक प्रबंधन की गहनता से जानकारी ली। यूनिट में स्थापित सोलर ड्रायर और अन्य आधुनिक मशीनरी एवं इंफ्रास्ट्रक्चर का भी उन्होंने बारीकी से निरीक्षण किया।
बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान परियोजना) संजय सक्सेना, सहायक परियोजना निदेशक सुश्री नलिनीत घिल्डियाल सहित प्रोसेसिंग यूनिट से जुड़े अन्य कर्मी मौजूद रहे।