चार युवकों पर लगाया तमंचा लहराकर धमकी देने का आरोप

Crime Haridwar

पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर व्यापार का विवाद मान रही
हरिद्वार।
जगजीतपुर क्षेत्र के चार युवकों पर खड़खड़ी के एक युवक के घर पहुंचकर हंगामा करते हुए तमंचा लहरा कर धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा हैं कि पीडित की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैैमरों को खंगाला गया। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों में ऐसी कोई घटना प्रकाश में नहीं आयी है। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। और दोनों पक्षों में व्यापार को लेकर विवाद बता रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़खडी निवासी एक युवक के घर तीन दिन पूर्व रात को चार युवक पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। खड़खडी निवासी युवक ने चारों युवकों पर अपने घर पर जमकर हंगामा करते हुए हवा में तमंचा लहराते हुए धमकी देते हुए फरार होने का आरोप लगाया है। जिसकी शिकायत पीडित द्वारा खड़खड़ी चौकी पुलिस से की है। बताया जा रहा हैं कि सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। और घटना की सत्यता पता लगाने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी कैमरों ऐसी कोई घटना नहीं दिखी है, पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का कहना हैं कि दोनों पक्षों का व्यापार को लेकर लेनदेन का विवाद है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है। खड़खडी चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी के अनुसार एक युवक ने शिकायत की थी कि चार लड़कों ने घर पर आकर हंगामा किया और तमंचा लहराकर धमकी दी। लेकिन पुलिस ने वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया, लेकिन ऐसी कोई घटना कैमरे में नहीं दिखाई दी। दोनों पक्षों के बीच व्यापार को लेकर विवाद है। जिसकारण ऐसे आरोप लगाये गये है। लेकिन फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *