देर से जागी पुलिस;बस अड्डे के आसपास चलाया अभियान;सड़कों पर वाहन खड़े कर सवारियां ढोते बस संचालकों पर कार्यवाही

Haridwar

*चारधाम यात्रा के चलते कार्यवाही जरूरी या मजबूरी।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। चारधाम यात्रा नजदीक आते ही पुलिस को सड़कों पर जाम भी दिखाई देने लगा। इसी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने सड़कों पर उतरी हरिद्वार पुलिस ने बस अड्डे के आसपास सड़कों पर वाहन खड़े कर सवारियां ढोते बस संचालकों पर चालान की कार्यवाही की।

शुक्रवार सुबह सीओ ट्रैफिक सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी के नेतृत्व में यातायात व्यवस्थाओं को  दुरुस्त करने पुलिस ने रोडवेज बस अड्डे के आसपास अभियान चलाया। इस दौरान मनमाने तरीके से सड़कों पर वाहन खड़े कर सवारियां ढोते 06 बस चालकों सहित 11 का चालान किया गया। इस दौरान जो वाहन गलत तरीके से खड़े किए गए उन्हें हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया गया। 

बता दें कि यात्री बाहुल्य इस क्षेत्र में ई रिक्शा, ऑटो व टैक्सी जैसे वाहनों के असीमित संख्या में आवागमन ने यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से तहस नहस करके रख दिया। जिस पर प्रशासन का कोई अंकुश ना होने के चलते ये समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती गई। आलम ये है कि इस क्षेत्र में पैदल अथवा दोपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। अब चूंकि चारधाम यात्रा नजदीक है तो प्रशासन को भी इसकी सुध लेने की सूझी। जबकि कुकरमुत्ते की तरह चल रहे ई रिक्शाओं के संचालन पर अभी भी नकेल नहीं कसी ज़ा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *