यात्रा पैकेज बुक कराना पड़ा भारी;चारधाम यात्रियों से लाखों की ठगी

Crime Haridwar

हरिद्वार। चारधाम यात्रा पैकेज के नाम पर यात्रियों से धोखाधड़ी करने वाली एजेंसी के खिलाफ तीर्थ यात्रियों की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद कस्बा निवासी आनंद प्रताप सिंह ने तहरीर देते हुए शहर कोतवाली पुलिस को बताया कि उन्होंने 12 साथियों के साथ चारधाम यात्रा के लिए दिल्ली के जहांगीरपुरी की गेसना प्रकृति यात्रा टूर एंड ट्रैवल कंपनी से 18 मई को आनलाइन पैकेज लिया था। इसके लिए एक लाख ऑनलाइन

जमा किए थे। पैकेज के मुताबिक तीन जून को हरिद्वार से सभी धामों की यात्रा के बाद 12 जून को हरिद्वार वापस छोड़ना था। इस बीच यात्री की एजेंसी के जयदीप सिंह और ट्रेवलर मैनेजर से फोन पर बात हुई। तब उन्होंने बताया कि उनका गंगोत्री व बदरीनाथ धाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिया गया है। जबकि यामनौत्री व केदारनाथ का रजिस्ट्रेशन यात्रा शुरू होने से पहले करा दिया जाएगा। 

इसके बाद 02 जून को वह हरिद्वार आए और

फिर से एजेंसी ने उनसे 1.65 लाख ऑनलाइन जमा करवा लिए और कहा कि तीन जून से

सम्पूर्ण रजिस्ट्रेशन के साथ यात्रा प्रारंभ कराएंगे। सुबह जब वाहन में बैठकर यात्रा पर निकले तो जन सेवा केंद्र छिद्दरवाला देहरादून में चालक ट्रिप कार्ड बनवाने लगा। तो पता चला कि रजिस्ट्रेशन केवल दो जगह का है। 

कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *