*व्यवस्थाओं से खुश दिखे तीर्थ श्रद्धालु।
गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में बनाए गए चारधाम यात्रा पंजीकरण केंद्र में यात्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सोमवार को देश के अलग अलग राज्यों व पड़ोसी देश नेपाल से आए यात्रियों ने पंजीकरण केंद्र पर अपना पंजीकरण कराया।
उत्तराखंड के चारधामों में गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ व केदारनाथ के दर्शनों के लिए हरिद्वार पहुंचे उत्तर प्रदेश, गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के साथ ही नेपाल से आने वाले 35 यात्रियों ने सोमवार सुबह चारधाम यात्रा के लिए क्रमबद्ध तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन कराया। रजिस्ट्रेशन कराया।
इस दौरान श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन केंद्र की व्यवस्थाओं से संतुष्ट व खुश दिखाई दिए। दोपहर तक 500 से ज्यादा यात्रियों ने ऑफलाइन पंजीकरण कराया।