गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)
हरिद्वार। चारधाम के प्रवेश द्वार हरिद्वार में देश-विदेश से आने वाले यात्रियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा यात्रा पंजीकरण केंद्र की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पंजीकरण केंद्र में पीने की पानी, टॉयलेट, पंखा, बैठने के लिए कुर्सी आदि बुनियादी सुविधाओं का खासतौर से ख्याल रखा गया है।
हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण के लिए 20 काउंटर बनाए गए हैं। इसके अलावा दिव्यांगों ,महिलाओं ,विदेशी पर्यटकों के लिए अलग से काउंटर बनाए गए हैं, साथ ही पर्यटकों के लिए 4 हेल्प डेस्क स्थापित की जा रही है।
यात्रियों की सुविधा के लिए पंजीकरण केंद्र में 60 अस्थायी शौचालय एवं मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी की गई हैं। इसके अलावा चारधाम यात्रियों के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र स्थापित किए जाएगे। बैरागी कैंप ,पंतदीप पार्किंग में यात्रियों के लिए अस्थायी होल्डिंग शिविर भी बनाए गए हैं। प्रशासन द्वारा यात्रियों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1364 व 0135 -1364 जारी किया गया हैं।