डा.आलोक अग्रवाल ने चिन्मय डिग्री कालेज के प्राचार्य का पदभार संभाला

Education Haridwar Latest News Roorkee social

हरिद्वार। चिन्मय डिग्री कॉलेज रानीपुर के सचिव इन्दु महरोत्रा के आदेश पर शुक्रवार को वरिष्ठ अध्यापक डॉ. आलोक अग्रवाल ने प्राचार्य का पद ग्रहण कर लिया।
बता दें कि कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. आलोक पर मैनेजमेंट ने गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें पद से मुक्त कर दिया था। जिसके बाद उन्होंने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, किन्तु उन्हें वहां से भी निराशा हाथ लगी थी। इसके बाद शिक्षा सचिव ने भी पूर्व प्राचार्य आलोक का झटका देते हुए मैनेजमेंट के निर्णय का सही माना।
इसके बाद शुक्रवार को वरिष्ठ अध्यापक डॉ. आलोक अग्रवाल ने तीन वरिष्ठ अध्यापकों की कमेटी डॉ. मनीषा, डॉ. पीके शर्मा, डॉ. आनन्द शंकर, राकेश चतुर्वेदी कार्यालय अधीक्षक व पुलिस बल के समक्ष समस्त वीडियो रिकॉर्डिंग कर पद ग्रहण किया। मैनेजमेंट द्वारा पूर्व प्राचार्य आलोक कुमार से 14 सितम्बर को प्राचार्य पद का चार्ज देने के लिए कहा गया था। परन्तु उनके द्वारा कहा गया कि मैं दो दिन बाद प्राचार्य का चार्ज दूंगा। उनके द्वारा प्राचार्य का पद दो दिन के उपरांत नहीं दिया गया। जिसके बाद आज डॉ. आलोक अग्रवाल को प्राचार्य बनाने की कार्यवाही की गई। कल से छात्रों की परीक्षा भी प्रारंभ होने जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *