केन्द्र के खिलाफ वाम दलों ने तानी मुट्ठी

Haridwar Latest News Politics Roorkee social

किसानों के आंदोलन के समर्थन में वामदलों ने दिया धरना
हरिद्वार।
वाम मोर्चा व एटक सीटू आदि संगठनांे के कार्यकर्ताओं ने किसानांे द्वारा चलाये जा रहे आन्दोलन के समर्थन मंे नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय के समक्ष धरना दिया। धरना स्थल पर आम सभा सीपीआई के जिला मंत्री विजयपाल सिंह की अध्यक्षता व सीपीएम के जिला मंत्री आरसी धीमान के संचालन में हुई।
सभा को सम्बोधीत करते हुये वक्ताआंे ने कहा कि केंद्र सरकार ने बडे़ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से बिना व्यापक चर्चा के तीन किसान कानून को लागू कर दिया है। जिसके विरोध में देश के किसान आन्दोलनरत हैं। उन्होंने किसान आन्दोलन का समर्थन करते हुए नये किसान कानूनों को निरस्त करते हुए किसान कानून का नया मसौदा तैयार करने की मांग की। उन्होंने कहाकि किसान कानून में न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारन्टी दी जाए। अनाज खरीद करने वाले संस्थानों, व्यक्तिआंे का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य करते हुये सरकारी व गैर सरकारी मण्डी या संस्थानों पर समान टेक्स प्रणाली लागू की जाए। जिससे मण्डी व निजी संस्थानों मे प्रतिस्पर्धा बनी रहे। वक्तओं ने कहाकि आवश्यक वस्तु अधिनियम पूर्व की तरह यथावत रखा जाए, जिससे खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी, काला बजारी पर रोक लगाई जा सके। ठेका खेती पर उठने वाले विवाद को न्यायलय मंे दायर करने का अधिकार पीडित को दिया जाए। नये किसान कानूनों के विरोध मंे चल रहे आन्दोलन मंे शामिल किसान व नागरिकंो पर दर्ज मुकदमंे वापस लिये जाएं तथा आन्दोलन को कुचलने के सरकारी प्रयास पर रोक लगायी जाए।
सभा के बाद मांगो से सम्बंधी एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया। सभा को कामरेड पी डी बलोनी, आरसी धीमन, आरपी जख्मोला, इमरत सिंह, एमएस त्यागी, एके दास, विजय पाल, एमएस वर्मा, राज कुमार, सुरेन्द्र कुमार, वीरेंद्र सिंह, डीर्पी तुडी, मुनरिका यादव आदि ने सम्बोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *