ढंडेरा में सिविल लाइन पुलिस ने किया “जन संवाद कार्यक्रम” का आयोजन, अपराध नियंत्रण में सहयोग करें क्षेत्र की जनता: बहादुर सिंह चौहान

big braking dehradun Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
शिवाजी नगर धर्मशाला ढंडेरा में अशोकनगर ढंडेरा व आसपास की अन्य 13 कॉलोनियों में रहने वाले लोगों के साथ पुलिस उपाधीक्षक रुड़की बहादुर सिंह चौहान, प्रभारी निरीक्षक रुड़की राजेश साह, हलका इंचार्ज करुणा रौंकली द्वारा जनता के साथ एक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने जनता से मिलकर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। पुलिस द्वारा लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने तथा कालोनियों में गेट लगाए जाने एवं आने जाने के मुख्य रास्तों में सीसीटीवी लगाए जाने हेतु अनुरोध किया गया। साथ ही साइबर क्राइम से संबंधित आये दिन होने वाले अपराधों की जानकारी तथा किरायेदारों के सत्यापन कराए जाने व न कराए जाने पर दंड के प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया गया। पुलिस उपाधीक्षक बीएस चौहान द्वारा लोगों को अवगत कराया गया कि पुलिस फोर्स कम होने के कारण अपराध को रोकने और अनावरण के लिए जनता का सहयोग आवश्यक है। इसलिए जनता के लोग स्वयं को भी बिना यूनिफार्म के पुलिसवाला माने और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलें। इस दौरान अशोक नगर विकास समिति के अध्यक्ष हर्ष प्रकाश काला तथा आसपास की कॉलोनियों के सभी अध्यक्ष एवं युवा मंडल के अध्यक्ष राजेश चौहान समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और महिलाएं मौजूद रहे। ,स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने तथा क्षेत्र में बढ़ रही नशे के व्यापार की घटनाओं पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही ठेली, रेडी वालों को बिना सत्यापन के क्षेत्र में न आने देने की कार्यवाही की मांग भी की गई। साथ ही मौजूद जनता द्वारा पिछले दिनों स्मैक तस्कर की गिरफ्तारी करने पर पुलिस की प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *