*राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड के लिए बड़ा अवसर:सीएम धामी
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत रोशनाबाद के वंदना कटारिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कुश्ती तथा हॉकी प्रतियोगिता का बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने को शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से परिचय लेकर उनका उत्साह बढ़ाया।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हम सभी के लिए बड़ा अवसर है। उत्तराखंड के सभी लोगों की तरफ से वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने हमें मेजबानी का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि नेशनल गैम्स के सभी आयोजन बहुत अच्छे हो रहे हैं। अन्य प्रदेशों के जो खिलाड़ी आए हैं, वह भी एक अच्छा अनुभव देवभूमि से लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में अच्छी खेल सुविधाएं विकसित हुई हैं और खिलाड़ियों ने भी बड़ा अच्छा प्रदर्शन करके राज्य का मान-सम्मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है कि पदक तालिका में हम टोप टेन में शामिल हैं, जबकि गोवा में आयोजित 37 वें राष्ट्रीय खेलों में हम 25 वें स्थान पर थे। उन्होंने कहा कि अब हमारी देवभूमि खेल भूमि के रूप में स्थापित होगी और यहां के जो भी खिलाड़ी खेलों के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, ऐंसे खिलाड़ियों को अच्छा स्थान मिलेगा।
सीएम धामी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं व बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य व अच्छे प्रदर्शन की कामना की। उन्होंने कहा कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए खेल एक बड़ा माध्यम बनने वाला है।