कांग्रेसियों ने दी पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि

political Rishikesh

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

ऋषिकेश। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर ऋषिकेश रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में महानगर कांग्रेस कमेटी ने शोक व्यक्त करते हुए उनके उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह एवं पीसीसी सदस्य जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह एक अभूतपूर्व व्यक्तित्व थे। उन्होंने अपने प्रधानमंत्री कार्यकाल में उत्तराखंड को हमेशा एक विशेष स्थान पर रखा। ऋषिकेश एम्स उसकी एक बानगी भर है। वित्त मंत्री के रूप में उन्होंने नई आर्थिक योजनाओं के साथ आर्थिक बुनियाद को ऊपर उठाया। जिसने भारत को एक आर्थिक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने के रास्ते पर खड़ा किया। उनके ही कार्यकाल में 27 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से ऊपर आए। गरीबों को मनरेगा के तहत काम का अधिकार दिया। किसानों को 70 हजार करोड़ की कर्ज माफी, सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, चिकित्सा का अधिकार, अन्न सुरक्षा का अधिकार डॉ. मनमोहन सिंह की ही देन हैं।

श्रद्धांजलि देने वालों में पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, मनीष शर्मा, राकेश अग्रवाल, ऋषि सिंघल, दीपक जाटव, सूरत सिंह कोहली, अरविंद जैन, चंदन सिंह पवार, रुकम पोखरियाल,अशोक शर्मा, राजेंद्र कोठारी, हरि सिंह नेगी, विक्रम भंडारी संजय शर्मा, राहुल शर्मा, सरोजिनी थपलियाल, उमा ओबेरॉय, जयपाल सिंह बिट्टू, ओम सिंह पवार, आदित्य झा आदि कई कांग्रेसी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *