बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश (बद्रीविशाल)। महानगर कांग्रेसियों ने शहीदी दिवस पर नगर निगम स्थित शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया।
इस अवसर पर पीसीसी सदस्य जयेंद्र चंद रमोला ने कहा कि ये शहीद दिवस सिर्फ उन अमर शहीदों को याद करने भर का ही नहीं, बल्कि आत्मचिंतन करने का भी दिन है। ये संकल्प लेने का दिन है कि हम उनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
सरदार जगजीत सिंह जग्गी एवं संगठन महामंत्री ऋषि सिंघल ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव भारत मां के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्योछावर कर गए।
आज इस अवसर पर पार्षद सरोजिनी थपलियाल,शैलेन्द्र बिष्ट, अमित उप्पल, सुमित चौहान,वीरेंदर शर्मा, अमनदीप सिंह, बृजेश उनियाल, संजय शर्मा, नवीन रमोला, अंकित गुप्ता, हिमांशु जाटव, दीपक, आदित्य झा आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे l