अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने लॉ एंड ऑर्डर पर दिए जरूरी निर्देश

Haridwar

*कई की थपथपाई पीठ तो कुछ को लगाई फटकार

*29 पुलिसकर्मी रहे मेन ऑफ द मंथ।

हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय रोशनाबाद में दिसंबर माह की अपराध समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्राइम कंट्रोल के साथ साथ लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रखने के भी निर्देश दिए गए।

अपराध गोष्ठी में एसएसपी डोबाल द्वारा पूर्व माह में घटे अपराधों की समीक्षा करते हुए लापरवाह अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अपराधों के सफल खुलासे पर होनहारों की पीठ थपथपाई। बैठक में आगामी लोहड़ी पर्व, मकर संक्रांति स्नान को सकुशल संपन्न कराने हेतु समय रहते तैयारी पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क रहने व हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही, लाइसेंसी असलाहों को जमा करने व जिले की सीमा पर सघन तलाशी कर चुनाव को प्रभावित करने के लिए अवैध शराब, अवैध असलाह व अवैध धनराशि की बरामदगी व बाहर से आने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के कड़े निर्देश दिए गए।

बैठक में एसएसपी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रस्तावित नेशनल गेम्स के दौरान अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने व शहर में प्रभावी कानून व्यवस्था बनाने के लिए बड़े पैमाने पर सत्यापन अभियान चलाए एवं जिन जिन स्थानों पर खेल आयोजित किया जा रहे हैं उन क्षेत्रों में यातायात प्रबंधन हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार कर थानों में सर्कुलर किया जाए।

अपराध की समीक्षा करते हुए कप्तान ने कहा कि नशा तस्करी पर रोक लगाने व ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने हेतु लगातार गांव गांव, स्कूल कॉलेजों में जाकर चौपाल/जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशा मुक्त समाज बनाने के लिए स्थानीय लोगों व युवाओं का भी सहयोग मांगा जाए। साथ ही थाना क्षेत्रों में नशे के व्यापार व सेवन करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए उनपर कार्यवाही की जाए।

बैठक से पूर्व एसएसपी ने सैनिक सम्मेलन में पहुंचकर जवानों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात दिसंबर माह में क्राइम कंट्रोल और बड़ी वारदातों के खुलासे में उत्कृष्ट कार्य करने पर 29 पुलिस कर्मियों को मेन ऑफ द मंथ चुनते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक के दौरान एएसपी जितेन्द्र मेहरा, एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला,एसपी दूरसंचार विपिन कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल,सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ रुड़की नरेन्द्र पन्त, सीओ मंगलौर विवेक कुमार क्षेत्राधिकारी सदर नताशा सिंह सहित समस्त थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *