पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया 50 हजार का ईनामी बदमाश;अपराध की लंबी फेहरिस्त से जुड़ा

Crime Haridwar

*कुख्यात प्रवीण बाल्मीकि गैंग का गुर्गा है।

*छह थानों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। चैकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला कर फरार हुए बदमाश तीन माह बाद पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया। आज बुधवार हुए एनकाउंटर में गोली लगने के बाद घायल बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पकड़ में आए बदमाश साबिर का लंबा चौड़ा अपराधिक इतिहास है।

बीते वर्ष 2024 की 14/15 अक्टूबर की रात रानीपुर क्षेत्र के शिवालिक नगर में चैकिंग के दौरान दो बदमाश हे0का0 कुन्दन सिंह व होमगार्ड विक्रम सिंह पर जानलेवा हमला कर पुलिसकर्मी का मोबाईल लूटकर फरार हो गए थे। घटना में शामिल एक बदमाश अंशुल पुत्र खेम सिह निवासी ग्राम भागूवाला बिजनौर उ0प्र0 हाल निवासी बकरा मार्केट मोहल्ला कडच्छ ज्वालापुर को बीते वर्ष 10 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं आरोपी अंशुल का दूसरा साथी साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर विष्णुलोक कालोनी लगातार फरार चल रहा था,जिसके चलते उस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था।

बीती मंगलवार की देर रात पुलिस को रानीपुर पुलिस व सी0आई0यू0 की संयुक्त टीमो को साबिर के देर रात अपने परिवार से मिलने आने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम ने बदमाश साबिर को शिवालिक नगर मिलिट्री फार्म के पास घेर लिया। खुद को पुलिस से घिरता देखा उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के बांये पैर पर गोली लगी जिससे वह वहीं गिर पड़ा। घायल बदमाश साबिर को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया।

लंबा अपराधिक इतिहास

पकड़ में आए 50 हजार के इनामी बदमाश साबिर कुख्यात बदमाश प्रवीण बाल्मीकि का गुर्गा हैं। आरोपी पर कोतवाली मंगलौर, गंगनहर, ज्वालापुर, रुड़की, सिडकुल व रानीपुर कोतवाली सहित कई थानों में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज है। आरोपी के कब्जे से 315 बोर की एक पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *