हरिद्वार आ रही श्रद्धालुओ की बस दुर्घटनाग्रस्त;25 घायल

acsident Laksar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। गंगा स्नान के लिए आ रही श्रद्धालुओं की एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। बस में 50 लोग सवार बताए जा रहे हैं। जिनमें 25 यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के पाली जिले की रोहट तहसील से एक बस करीब 50 श्रद्धालुओं को भरकर गंगा स्नान हरिद्वार के लिए चली थी। बस जैसे ही लक्सर मार्ग होते हुए श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास पहुंची। बस चालक द्वारा ओवरटेक करते हुए आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस ट्रैक्टर से टकराते हुए एक विशाल पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया और पेड़ के दो टुकड़े हो गए। पेड़ टूटकर बस के ऊपर जा गिरा,जिससे बस में बैठे करीब 25 श्रद्धालु घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद पेड़ काटकर घायलों को बाहर निकला। सभी घायलों को लक्सर व सुल्तानपुर के नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *