लक्सर में डीएम ने किया औचक निरीक्षण;योजनाओं की ली जानकारी

Haridwar Laksar

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। कार्यभार संभालने के बाद पहली बार लक्सर के विकासखंड कार्यालय पहुंचे जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कर्मचारियों की उपस्थिति व सफ़ाई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने विकासखंड स्तर पर चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए अधूरे निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खुली बैठकों के माध्यम से परिवार रजिस्टर को अपडेट किया जाए, ग्राम विकास अधिकारियों तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के बैठने का रोस्टर सार्वजनिक करते हुए बैठने के स्थान पर भी चस्पा किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि रोस्टर क़े अनुसार पंचायतों में बैठकर जनता क़े कार्य कर रहें हैं या नहीं। कार्यालय में खराब पड़ी बायोमेट्रिक मशीन को सही कराते हुए ऑनलाइन हाजरी सुनिश्चित की जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कर्मचारी, अधिकारी समय से कार्यालय पहुंचे और समय से कार्यालय छोड़ें। अनावश्यक रूप से देर सांय तक कार्यालय ना खुले रहें।

उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए आजीविका संसाधनों में वृद्धि की जाए, समूहों की हर संभव मदद की जाए।, जिन समूहों का अकाउंट नहीं खुला है, उनका अकाउंट खुलवाया जाए। खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों द्वारा मनरेगा, नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन, राज्य तथा केंद्र वित्त योजनाओं, पीएम आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात जिलाधिकारी

तहसील का भी किया निरीक्षण

तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान 10 बड़े बकाएदारों के नाम चस्पा सूची को अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने तहसीलदार कोर्ट निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि कोर्ट कार्यों को प्रथमिकता से निस्तारित करना सुनिश्चित करें तथा किसी भी पेपर पर किसी भी दशा में फ्लूड का उपयोग नहीं होना चाहिए।

इसके बाद जिलाधिकारी ने आर्य समाज मंदिर के पास बने तालाब का निरीक्षण किया। तालाब के सौंदर्यकरण सम्बन्धी संभावनाओं की जानकारी ली। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्रस्तावित गौशाला निर्माण क्षेत्र का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

इस दौरान उप जिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान, खंड विकास अधिकारी पीएस सैनी, वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार सहित सहायक विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *