डीएम की छापेमारी का भी सरकारी कर्मियों पर नहीं कोई असर;औचक निरीक्षण में फिर नदारद मिले 8 कर्मी

Haridwar

गणेश वैद (बद्रीविशाल ब्यूरो)

हरिद्वार। व्यवस्थाओं को परखने व कर्मचारियों की उपस्थिति व कार्यप्रणाली को लेकर जिलाधिकारी द्वारा सरकारी कार्यालयों मेे बार बार औचक निरीक्षण का भी कोई असर नजर नहीं आ रहा है। कई विभागों में छापेमारी के दौरान नदारद सरकारी कर्मियों पर डीएम की सख्ती के बावजूद सरकारी कर्मी सुधरने का नाम नहीं ले रहे।

विगत एक माह में ही जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में छापेमारी की गई। इस दौरान जहां कई अधिकारी कर्मचारी नदारद मिले। जिस पर जिलाधिकारी ने उनके वेतन रोकने के साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किए। लेकिन इसके बावजूद सरकारी दफ्तरों में कर्मियों की अनुपस्थिति व अनियमितताएं अभी भी जारी है। जिससे लगता है कि सरकारी कर्मियों पर जिलाधिकारी के एक्शन का भी कोई असर नहीं।

आज शुक्रवार को भी जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने जनपद के कई कार्यालयों पर अचानक छापेमारी की। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति कार्यालय में 5 कार्मिक, नज़ारतप अनुभाग में 2 कार्मिक, चकबंदी अनुभाग 2 में 1 कार्मिक सहित कुल 8 कार्मिक अनुपस्थित मिले। जिनका वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *