बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। ज्वालापुर के एक मोहल्ले में खूंखार कुत्तों के एक झुंड ने एक मासूम बच्ची पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। बच्ची की चीख पुकार सुनकर दौड़े परिजनों व आसपड़ोस के लोगों ने बमुश्किल उसे बचाया। जिसके बाद बच्ची को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया। घटना रविवार की देर शाम की बताई जा रही है।
बताया गया कि ज्वालापुर के मोहल्ला कासाबान स्थित शेखों वाली गली में एक मासूम अपने घर से बाहर निकली, इसी बीच घात लगाए बैठे कुत्तों के झुंड ने उसे घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। बच्ची के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया।
गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने बच्ची को बचा लिया, वरना हादसा और भी गंभीर हो सकता था। कुत्तों के हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना ने इलाके में भय और आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम और प्रशासन से आवारा कुत्तों की समस्या पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है।
बताया जा रहा है कि मोहल्ले में इधर उधर मांस के टुकड़े व जानवरों की हड्डियां बिखरी पड़ी रहती है, जिन्हे खा खाकर कुत्ते खूंखार हो गए हैं।