बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। चर्चित डॉक्टर गोपाल के हत्यारोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े राज से भी पर्दा उठा दिया। हत्या लूट के इरादे से की गई थी।
बीती 31 जनवरी को रानीपुर झाल के पास नहर पटरी के किनारे डॉ गोपाल गुप्ता की गला दबाकर किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के पिता राजकुमार गुप्ता निवासी मेन बाजार लक्सर की ओर से अज्ञात के खिलाफ बहादराबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बीती मंगलवार देर रात पुलिस ने रुड़की व बहादराबाद के बीच घेराबंदी कर हत्यारोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में हत्यारोपियों ने बताया कि वह अक्सर जर्स कंट्री के नजदीक स्थित शराब के ठेके के पास नशे में धुत लोगों को अपना शिकार बनाते थे। घटना वाले दिन मृतक गोपाल उन्हें नशे की हालत में मिला, जिसकी बुलेट का पेट्रोल खत्म हो गया था। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मृतक की मदद के बहाने उसे नहर पटरी पर के गए जहां उससे पर्स,घड़ी लूटने लगे। जब मृतक गोपाल ने विरोध किया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव वहीं पास झाड़ियों में फेंक कर मोटरसाइकिल (बुलेट) लेकर भाग गए। पकड़े गए बदमाशों में दो सगे भाई है। जिनकी पहचान अशरफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मुकरपुर थाना कलियर हरिद्वार व मुदस्सिर पुत्र इस्लाम, हनीफ उर्फ समीर पुत्र इस्लाम ग्राम तेलवी मोरी थाना देवगन सहारनपुर के रूप में हुई।