डा. निशंक ने वर्चुअल माध्यम से जिला पदाधिकारियों से किया संवाद

Haridwar Latest News Politics Roorkee

हरिद्वार। हरिद्वार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार भाजपा के जिला पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल संवाद किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने जिला हरिद्वार के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं हरिद्वार वासियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी की शुभकामनाओं से मैं कोरोना महामारी से लड़ते हुए धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहा हूं । निकट समय में आप सबके बीच रहकर लोकसभा क्षेत्रवासियों तथा संगठन के लिए कार्य करने के लिए उपलब्ध रहूंगा।

उन्होंने कोरोना महामारी के कारण अपना जीवन खो चुके लोगों के प्रति भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहाकि महामारी के बीच जिस तरह से प्रदेश एवं केंद्र सरकार आम जनमानस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रही यह अत्यंत ही सराहनीय है। जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ से अधिक लोगों की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के माध्यम से जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने का कार्य किया हो एवं पूरे देश में सभी के लिए मुफ्त टीकाकरण अभियान चलाया हो जिसमें एक दिन में दो करोड़ से भी अधिक टीका लगने का रिकॉर्ड बना हो। राष्ट्रीय स्तर से बूथ स्तर तक लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के अंतर्गत पूरे देश में अपने कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य वालंटियर के रूप में प्रशिक्षित कर लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करने का काम किया। उन्होंने कहाकि प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार के द्वारा आम जनमानस एवं प्रदेश के हित में अभूतपूर्व निर्णय लिए जा रहे हैं। वह अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। कहाकि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की चुनौती से पार पाने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करना है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लोक हितकारी योजनाओं एवं विकास योजनाओं को आम जनमानस तक ले जाने का काम करना है, ताकि 2022 विधानसभा चुनाव के लक्ष्य इस बार 60 पार को हासिल किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना के संक्रमण से लड़ते हुए डॉ. निशंक भी जिस प्रकार से अपने कार्यकर्ताओं एवं आमजन की चिंता करते रहे एवं चिकित्सकीय देखभाल में रहने के बावजूद भी उत्तराखंड और हरिद्वार की चिंता करते रहे लंबे समय अंतराल के बाद आज उनके उद्बोधन पर सभी ने डॉ निशंक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अनिल अरोड़ा, संदीप गोयल, देशपाल रोड, जिला महामंत्री आदेश सैनी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सुनील सैनी, जिला मंत्री आशु चौधरी, मनोज कुमार, प्रवेश प्रिया, योगेश चौधरी, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा ,आईटी प्रभारी सुशील रावत ,सोशल मीडिया प्रभारी मोहित वर्मा, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष तेलूराम प्रधान, किसान मोर्चा अध्यक्ष नीपेंद्र चौधरी, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप पाल, राजेश कुंवर, देवेंद्र चावला, राजन खन्ना, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *