सूर्य ग्रहण 21 जूनः क्या कोरोना महामारी से निजात दिलाएगा ग्रहण, जानिए ज्योतिषियों की राय

dharma Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

हरिद्वार। कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस लोगांे पर कहर बनकर टूट रहा है। दुनिया भर के लोग कोरोना वायरस से मुक्ति की आस लगाए बैठे हैं। मगर यह मुक्ति कब तक मिलेगी किसी को नहीं पता। मगर ज्योतिषियों की माने तो कोरोना से मुक्ति अभी जल्द नहीं मिलने वाली है। ज्योतिष बताते है कि 21 जून 2020 को लगाने वाला सूर्य ग्रहण दुनिया को इस महामारी से निजात दिला सकता है। यानी आने वाला सूर्य ग्रह महामारी का विनाश करने वाला होगा और यह सूर्य ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा। इसके साथ ही पाकिस्तान, नेपाल, भूटान पर भी इस सूर्य ग्रहण का प्रभाव देखने को मिलेगा।
दुनिया भर में कोरोना वायारस के प्रकोप को चार माह से अधिक का वक्त हो गया है। कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी का कहना है कि 26 दिसंबर 2019 को सूर्य ग्रहण पड़ा। कहा जाता है जो सर्दियों के अंदर सूर्य ग्रहण पड़ता है वह महामारी को जन्म देने वाला होता है। और जो आषाढ़ मास की अमावस्या पर सूर्य ग्रहण पड़ता है वह महामारी का विनाश करने वाला होता है। छह महीने के अंदर दो सूर्य ग्रहण पड़ रहे हैं। 21 जून को जो सूर्य ग्रहण पड़ रहा है यह पूरे भारत में दिखाई देगा। जो 26 तारीख को सूर्य ग्रहण पड़ा था वह धनु राशि में था और अब यह सूर्य ग्रहण मिथुन राशि में पड़ रहा है। इन दोनों की राशि सातवें भाव में पढ़ती है। यह 7 का अंक महामारी का नाश करने वाला होगा और 6 महीने के अंदर यह महामारी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। उनका कहना है कि पिछले साल जब 26 दिसंबर को षष्ठ ग्रही योग बना था तभी से इस महामारी का जन्म हो गया था। कहाकि 21 जून रविवार को पड़ने वाले ग्रहण को चंद्रचूड़ ग्रहण कहा जाता है। यह मिथुन राशि पर है। इसलिए इस राशि वालों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। ग्रहण का असर पूरी पृथ्वी पर पड़ता है। जहां जहां इसका असर पड़ेगा वहां से यह महामारी खत्म हो जाएगी


ज्योतिष के जानकारों का कहना है की 21 जून का सूर्य ग्रहण महामायारी का अंत तो करेगा मगर सामाजिक विषमताएं बढ़ेंगी। ज्योतिष डॉक्टर प्रदीप जोशी का कहना है कि 21 जून को सूर्य ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से प्रारंभ होगा। ग्रहण का मोक्ष काल दोपहर 1 बजकर 51 मिनट पर होगा। यह कण-कण सूर्य ग्रहण कहलाता है। इस बार रविवार को सूर्य ग्रहण पड़ने की वजह से इसको चूड़ामणि सूर्य ग्रहण का नाम दिया गया है। इस ग्रहण का विशेष महत्व होता है। यह ग्रहण वृक्षष नक्षत्र में प्रारंभ होगा और जब ग्रहण की समाप्ति मिथुन राशि में होगी।
बताया कि मिथुन राशि वालों के लिए यह नुकसानदायक होगा। इस राशि वालों को सूर्य ग्रहण नहीं देखना चाहिए। 26 दिसंबर को जब सूर्य ग्रहण पड़ा था तब सूर्यग्रहण महामारी लेकर आया था। मगर 21 तारीख को पड़ रहा सूर्यग्रहण इस महामारी से निजात दिलाएगा। क्योंकि भारत की राशि पर यह सातवें स्थान पर है। इसलिए यह ग्रहण सामाजिक रूप से तो नुकसानदायक होगा मगर महामारी का अंत करने वाला होगा। यह ग्रहण पूर्ण रूप से भारत में दिखाई देगा। इसके साथ ही आसपास के देश पाकिस्तान, नेपाल और भूटान में दिखाई देगा और यहां पर भी इसी तरह का प्रभाव दिखाएगा। अब देखाना होगा की 21 तारीख को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण इस महामारी को खत्म करेगा या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *