आमों का पूरा ट्रक ही डकार गया आरोपी चालक;एक साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे  

Crime Haridwar

गणेश वैद

हरिद्वार। आमों की डिलीवरी के लिए ट्रक लेकर निकले चालक ने धोखाधड़ी से नंबर प्लेट बदलकर ट्रक को गंतव्य तक न पहुंचाकर उसे हड़प लिया। आरोपी चालक के खिलाफ आम व्यापारी की ओर से पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक को घटना के एक साल बाद मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक थाना भगवानपुर क्षेत्र के ग्राम मक्खनपुर निवासी शाहदत राणा पुत्र महमूद ने 2 अगस्त 2023 को भगवानपुर पुलिस को तहरीर देकर ट्रक सं. एचआर 55 वी 7812 में फर्जी नम्बर प्लेट एमएच 04 जीआर 4878 लगाकर उसके तीन लाख रुपये के आम गन्तव्य स्थान तक न पहुंचाने व धोखाधडी कर आमों को हडप लेने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की गठित टीम की गई। करीब एक साल की मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से उर्दुपुरा जीवाजीगंज मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता वैभव गहलोत पुत्र रविन्द्र गहलोत निवासी रस्सी गली उर्दुपुरा जीवाजीगंज जनपद उज्जैन मध्य प्रदेश बताया है। पुलिस आरोपित को हरिद्वार ले आई, जहां से उसका चालान कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *