*मेडिकल स्टोर से लाता था दवाएं।
*मेडिकल स्टोर संचालक भी पुलिस रडार पर।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। मेडिकल स्टोर से नशीली दवाएं लाकर क्षेत्र के युवाओं को महंगे दमो में बेचकर मोटा मुनाफा कमाने वाले एक नशा तस्कर को पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से दबोचा है। आरोपी के पास से नशीले इन्जेक्शन व गोलियां बरामद की गई। आरोपी का एनडीपीएस एक्ट में चालान कर दिया गया है।

पुलिस के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स जिले के समस्त थानों के साथ मिलकर लक्सर पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से एक आलीशान नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो क्षेत्र के है एक मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित नशीली दवाएं लेकर स्थानीय युवाओं को महंगे दामों पर बेचता था। आरोपी के कब्जे से पुलिस व ए एन टी एफ की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित दवाएं बरामद की। आरोपी अलीशान पुत्र इलियास निवासी ऐथल थाना पथरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मेडिकल स्टोर संचालक की भूमिका का भी पुलिस पता लगाने में जुटी है।