*हरिद्वार से देहरादून तक दौड़ी पुलिस।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। नशे के कारोबार पर हरिद्वार पुलिस ने नारकोटिक्स विभाग व ड्रग्स विभाग के साथ मिलकर अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की। संयुक्त पुलिस टीम ने हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र व देहरादून के एक गोदाम पर छापेमारी कर करोड़ों की नशीली दवाएं बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस, नारकोटिक्स विभाग व ड्रग्स विभाग की संयुक्त टीम ने एक गुप्त सूचना पर रानीपुर क्षेत्र स्थित आंचल रोड़ कैरियर/आंचल एक्सप्रैस, चौहान कम्पाउंड के गोदाम पर छापेमारी कर वहां रखी प्रतिबंधित स्पासामोप्रॉक्सिटिल प्लस कैप्सूल की 24 पेटियां जब्त की गई। जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई गई। मौके से पुलिस ने गोदाम के कर्मचारी शमशेर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह गोदाम व पकड़ी गई दवाएं उसके मौसी के लड़के अनिल लडवाल की है। अनिल लडवाल दवाइयों के कारोबार की आड़ मे नशीली दवाइयां भी इस गोदाम मे स्टोर कर ट्रासपोर्ट व सप्लाई करने का काम करता है। अनिल लडवाल देहरादून सेलाकुंई स्थित गोदाम से यह माल लाता था।
उक्त सूचना पर पुलिस ने देहरादून के मोहबेवाला स्थित विडलास बायोटेक के गोदाम पर छापेमारी कर अनिल लडवाल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसकी निशांदेही पर गोदाम में छिपाकर रखे गए कोडिन फॉस्फेट सिरप 100 एमएल के 2167 बॉक्स (2 लाख से ज्यादा शीशी) व ट्रामाडोल के करीब 6 लाख कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद की। जिसकी कीमत करीब सवा 04 करोड बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों गोदामों को सील कर दिया।
पकड़े गए आरोपियों अनिल लडवाल पुत्र राजकुमार व शमशेर पुत्र मदन लाल निवासी ग्राम पुरनपुरा थाना भिवानी हरियाणा हाल निवासी द्वारिका बिहार थाना रानीपुर, हरिद्वार के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8/22/27(a) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।