बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बुधवार देर रात ज्वालापुर पुलिस की बुलेट सवार नशा तस्करों से मुठभेड़ हुई। जिसमें एक तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया,जबकि एक फरार बताया जा रहा है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार नशा तस्कर की तलाश में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती बुधवार रात ज्वालापुर पुलिस जटवाड़ा पुल पर चैकिंग कर रही थी। इसी बीच बिना नंबर प्लेट की बुलेट को आते देख पुलिसकर्मियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया,लेकिन वह तेजी से भागने लगे। इस पर जब पुलिसकर्मियों ने उनका पीछा किया तो बुलेट पर पीछे बैठे एक बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर किया और नहर पटरी की ओर भाग निकले।
पुलिस टीम ने भी बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की,जिसमें पीछे बैठे बदमाश को गोली लगी और वह भी गिर पड़ा, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है।
घायल बदमाश की पहचान नज़ाकत अली पुत्र केसर अली निवासी अहमद नगर नई बस्ती थाना फ़तहगंज पश्चमी ज़िला बरेली के रूप में की गई है। मौके से बदमाश के पास से 101.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बताया जा रहा है कि ये सभी नशा तस्कर है और यहां भी स्मैक सप्लाई देने ही आए थे।