हरिद्वार पुलिस ने किया नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड;बड़ी मात्रा में सामान बरामद;एक गिरफ्तार

Crime Haridwar

*बिहार कांड जैसी हो सकती थी घटना।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से भारी मात्रा में केमिकल व शराब बनाने का सामान बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना का मास्टरमाइंड फरार है।

मिली जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी के नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने गुरुवार शाम चैकिंग के दौरान क्षेत्र के सेम्भल चौक दादूपुर गोविंदपुर के पास से एक संदिग्ध सेंट्रो कार को रोककर तलाशी ली। जिसमें पुलिस को भारी मात्रा में 400 लीटर अल्कोहलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब, 02 किलो यूरिया, शराब की बोतल के ढक्कन, लेबल/रैपर आदि मिले। पुलिस ने तुरन्त कार को सीज कर आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह
दादूपुर गोविंदपुर में एक किराए की दुकान पर शराब बनाने का काम करते है। आरोपी का एक साथी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। आरोपी की निशानदेही से पुलिस ने गोविंदपुर स्थित दुकान पर छापा मारकर वहा से बड़ी मात्रा में नकली शराब बनाने में इस्तेमाल एल्कोहोलिक कैमिकल व अन्य सामान बरामद किया है।

ऐसे बनाते थे नकली शराब

दोनो आरोपी बेहद शातिर हैं। आरोपियों ने नकली शराब बनाने का तरीका यूटयूब पर सीखा था। फरार आरोपी केमिकल लेकर आता था और फिर दोनों आरोपित मिलकर अल्कोहोलिक केमिकल में एक निश्चित मात्रा में पानी मिलाकर उसमे शराब जैसा रंग लाने के लिए फ़ूड कलर मिलाते थे तथा इस तैयार नकली शराब की तीव्रता बढ़ाने के लिए फिर इसमें यूरिया मिलाया जाता था। तैयार की गई नकली शराब को ठेके से कम दाम में चलते-फिरते लोगो को बेचा जाता था। कम दाम के चलते ग्राहक भी हाथों हाथ मिल जाते थे। दीपावली के त्यौहार के चलते आरोपी बड़ी खेप के जरिए मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में थे।

नकली और असली में फर्क करना था मुश्किल

आरोपी कैमिकल से तैयार की गई नकली/जहरीली शराब को खाली शराब की बोतलों में भरकर फर्जी लेबल व उत्तराखंड शासन का टैग लगाकर हू-ब-हू असली बनाकर चला रहे थे। जिससे असली व नकली शराब में फर्क करना मुश्किल था।

पकड़ा गया आरोपी 12वीं पास है व आगरा के ताजगंज थाने में वर्ष 2021 में नकली शराब के केस में जेल जा चुका है। 04 साल पूर्व में अलीगढ़ स्थित शराब के ठेके में आरोपी की पहचान फरार आरोपी से हुई थी। जिसके बाद दोनों हरिद्वार आकर साथ काम करने लगे।
पकड़े गए आरोपी की पहचान अनिरूद्ध सिंह पुत्र हरिकरन सिंह (47 वर्ष) ग्राम रौगांव थाना गजनेर जिला कानपुर देहात हाल पता ताजगंज जनपद आगरा उ0प्र0 के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस आरोपी के दूसरे साथी व घटना के मास्टरमाइंड की तलाश में जुटी हुई है।

छापेमारी में बरामद हुआ सामान

02 नीले रंग के ड्रम 80 लीटर के शराब कैमिकल भरे हुये, 02 नीले रंग ड्रम -400 लीटर अल्कोहलिक कैमीकल नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त, एक प्लास्टिक के कट्टे मे कुल-1000 ROYAL STAG शराब की बोतल के खाली ढक्कन, देशी शराब माल्टा मार्का के रैपर कुल-11 बण्डल, शराब पैकिंग के टैग के कुल-04 बण्डल उत्तराखण्ड शासन छपे हुये, 08 भरे पव्वे नकली देशी शराब माल्टा मार्का, 11 खाली पव्वे देशी शराब, 02 किलोग्राम यूरिया, एक डिब्बा अजंता औरेज रेड फूड कलर, 01 एक नीले रंग का कैम्पर, 01 बाल्टी प्लास्टिक,01 कीप व पाईप का डुकड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *