केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग;फैक्ट्री मालिक सहित दो की मौत,एक गंभीर

acsident Haridwar

*एसएसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा।

बद्रीविशाल ब्यूरो

हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र के इब्राहिमपुर मार्ग स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में बीती रात अचानक भीषण आग लग गई। घटना में फैक्ट्री के मालिक सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। आग इतनी भयावह थी कि कई किलोमीटर दूर से धुएं का गुबार आसमान में उठता दिखाई दिया।

जानकारी के मुताबिक थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम इब्राहिमपुर में स्थित गणपति केमिकल फैक्ट्री में रात करीब 9 बजे लगी भीषण आग ने हड़कंप मचा दिया। धू-धू कर जलती फैक्ट्री की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने की सूचना तुरंत दी गई, लेकिन दमकल विभाग की टीम काफी देर से मौके पर पहुंची। इस बीच ग्रामीणों ने अपनी ओर से बाल्टियों और टैंकरों से आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर फैक्ट्री में मौजूद केमिकल के कारण आग और भी तेजी से फैलती गई। आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों और पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो देर रात तक जारी रहा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने अधीनस्थों संग घटनास्थल का निरीक्षण किया।

सूचना मिलते ही हरिद्वार के एसपी सिटी पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे। आग की घटना में  फैक्ट्री मालिक महेश चंद्र अग्रवाल निवासी 18 हरी लोक कॉलोनी  ज्वालापुर व एक अन्य संजय पुत्र डालचंद निवासी नवाब नगर जिला रामपुर उ0प्र0 हाल पता इब्राहिमपुर की मौत हो गई जबकि बुरी तरह झुलसे जोगेंद्र सैनी निवासी रायसी थाना लक्सर का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *