बद्रीविशाल ब्यूरो
ऋषिकेश। योगनगरी घूमने आए यात्रियों संग मारपीट करने के आरोपियों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पीड़ित यात्रियों ने मुनि की रेती थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि शुभम पुत्र राजेश कुमार निवासी करनाल हरियाणा ने शिकायत दर्ज कराते बताया कि वह अपने साथियों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे, जहां अपनी गाड़ी को खारा स्रोत पार्किंग में खड़ा कर रहे थे, इसी बीच राफ्टिंग संचालक अभिषेक व उसके 8-10 साथियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई तथा उनकी गाड़ी को तोड़ दिया गया।
पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।