बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। बीती रविवार रात पथरी थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालात को काबू में रखने के लिए गांव में पुलिसबल तैनात किया गया है।

जानकारी के मुताबिक बहादरपुर गांव निवासी जतिन चौधरी उर्फ खाटू रविवार की देर शाम को एक्कड़ स्टेशन की तरफ आ रहा था। यहां पर घात लगाए बैठे कई गांव के युवको ने जतिन की कार पर हमला कर दिया। हमले के दौरान गोलीबारी में बहादुरपुर जट्ट ग्राम निवासी राजन की मौत हो गई।
पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस, पीएसी तैनात कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है।