*क्यूआर कोड से मिलेगी महत्वपूर्ण जानकारी।
बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर
फ्लैक्सी बोर्ड लगाए। जिसमें दिए गए क्यूआर कोड से यात्रियों को अनेक प्रकार की जानकारियां मिल सकेंगी।
प्रशासन द्वारा यात्रा मार्गों पर लगाए गए हर फ्लैक्सी बोर्ड में एक एक क्यूआर कोड दिया गया है। जिसके स्कैन करने पर पार्किंग, रूट डायवर्जन, फोटो/ वीडियो गैलरी, खोया पाया केंद्र, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व जिला दूरभाष संपर्क सूची की जानकारी मिल सकेगी।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए आज यातायात पुलिस ने यात्रा मार्ग (हाईवे) पर क्यूआर कोड सहित अलग-अलग जानकारी समेटे हुए फ्लैक्सी बोर्ड स्थापित किए गए जिससे की यात्रीगण को आसानी से डायवर्जन, स्थान, पार्किंग आदि आवश्यक जानकारी मिल पाए।